अररिया, जनवरी 30 -- फुलेन्द्र मल्लिक अररिया। वरीय संवाददाता इससे बड़ी दुखद और क्या होगी कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान तीन-तीन बार अररिया भ्रमण करने वाले बापू के स्मृति को सहजने का प्रयास नहीं किया गया। इससे जिलेवासियों में टीस होना लाजिमी है। अररिया वासियों से गहरा लगाव का ही नतीजा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान वे तीन-तीन बार अररिया आ चुके हैं। वर्ष 1925, 1934 व 1942 में इस क्षेत्र का भ्रमण कर न केवल यहां के लोगों को स्वदेशी शिक्षा व स्वराज का पाठ पढ़ाये बल्कि आजादी की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित भी किये। 11 अक्टूबर 1925 को भ्रमण के दौरान वे अररिया के रामकृष्ण सेवा आश्रम पहुंचे थे। यहां की व्यवस्था से प्रभावित होकर आश्रम की पुस्तिका में अपने हाथों से यह शुभकामना व्यक्त की थी- 'मैं इस संस...