समस्तीपुर, फरवरी 2 -- शाहपुर पटोरी। शनिवार की सुबह से ही लोग केंद्रीय बजट पेश होने की प्रतीक्षा करते रहे। निर्धारित समय पर जैसे ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट पेश करने की शुरुआत की तो सारे लोगों की नज़रें टीवी पर टिक गई।जब-जब कोई नई घोषणाएं होती तो वहां बैठे दर्शक ताली बजाने लगते। खास कर उस वक्त जब इनकम टैक्स स्लैब में वृद्धि की गई और बिहार में उद्योग, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण के विकास, पटना स्थित आईआईटी में सीट की वृद्धि एवं उसे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, मेडिकल के छात्रों के लिए देशभर में 75 हजार सीटें बढ़ाने, रेल योजनाओं में और तेजी लाकर विकसित राष्ट्र बनाने जैसी घोषणाओं पर दर्शन लगातार खुशी जाहिर करते रहे। कई व्यवसायियों ने बजट के कारण शनिवार को अपनी दुकानें देर से खोली और कई लोग अपने कार्यालय से छुट्टी लेकर टीवी पर पे...