कटिहार, नवम्बर 15 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही लोग अपने घरों में टीवी सेट से चिपक गए। विभिन्न चैनलों के माध्यम से राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती का रूझान लेते रहे। आम दिनों की तरह सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम देखी गई। सुबह नौ बजते ही आमलोग भी काउंटिंग हाल के समीप बड़ी संख्या में जुटे रहे। बाजार समिति परिसर के बाहर मेला का नजारा देखने को मिला। प्रत्याशियों के समर्थक बड़ी संख्या में दिन भर डटे रहे। बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक बलरामपुर, बरारी, मनिहारी, कोढ़ा, प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज के गांवों से भी चारपहिया वाहनों से पहुंचे थे। हलांकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण काउंटिंग हाल के बाहर नारेबाजी व हुड़दंग जैसी स्थिति नहीं बनी। चुनाव आयोग के निर्देश पर जीत के बाद कि...