सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- सहारनपुर। जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इस्हाक गोरा ने मुस्लिम समाज को नसीहत करते हुए अब वक्त आ गया है कि हम टीवी सीरियल से दूरी बनाएं। नई पीढ़ी को इस्लामी तालीम (शिक्षा) और अखलाक की तरफ मोड़ने के लिए प्रेरित करना होगा। कारी इस्हाक गोरा ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि हमारे मुआशरे (समाज) में दिन ब दिन घरेलू क्लेश और तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। इसकी वजह हमारा मीडिया का गुलाम बन जाना है। हम टीवी पर दिखाए जाने वाले सीरियल को जिंदगी की हकीकत समझ बैठे हैं। गोरा ने महिलाओं को नसीहत करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सीरियल हो या अन्य ड्रामों में जो कहानियां दिखाई जाती हैं उनमे सास-बहू के झगड़े, मर्द को जालिम दिखाना और रिश्तों में शक के जहर घोलने जैसी बातें दिखाई जा रही हैं जो धीरे-धीरे हमारे घरों में दाखिल हो रही हैं। उन्...