बक्सर, अक्टूबर 9 -- पेज तीन या चार के लिए -------- प्रोटोकॉल सभी स्तरों पर त्वरित फॉलो-अप कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी सीईओ कार्यालय की ओर से प्रतिदिन रिपोर्ट संकलित की जाएगी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सोशल मीडिया प्रतिक्रिया प्रोटोकॉल जारी किया गया है। इस प्रोटोकॉल का उद्देश्य सोशल मीडिया की नियमित निगरानी करना, समय पर अफवाह व भ्रामक सूचनाओं का खंडन करना, महत्वपूर्ण सूचनाओं का अधिक से अधिक प्रसार करना और जनता से प्राप्त फीडबैक के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाना है। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, पब्लिक ऐप सहित प्रमुख टीवी चैनलों व यूट्यूब चैनलों के सोशल मीडिया हैंडल को निगरानी में रखा जाएगा। निगरानी को...