पीलीभीत, मई 3 -- लिटिल एंजिल्स स्कूल में कक्षा नौ और दस की छात्राएं रीतिका आर्या एवं आराध्या सिंह का चयन इंडियाज टैलेंट फाइट, टीवी रियलिटी शो सीजन-सिक्स के लिए हो गया है। चार राउंड का सिंगिंग कंप्टीशन पास करके, गत दिवस ये दोनों म्युजिक टीचर कांड्रेड जूलियन के साथ,ऑडिशन के लिए रुड़की गई थी। वहां पर परफॉर्मेंस देकर दोनों का सिंगिंग में चयन हो गया है। यह सूचना मिलते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रातःकालीन सभा के दौरान विद्यालय प्रबंधक डॉ. संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एनसी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्ज्वल अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना आदि ने दोनों छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य एनसी पाठक नें सभी को इन दोनों छात्राओं की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि ये दोनों छात्राएं सिंगिंग के साथ-साथ पढ़ाई ...