हजारीबाग, नवम्बर 30 -- हजारीबाग प्रतिनिधि शहर का प्रथम दिल्ली पब्लिक स्कूल जो पहले बड़कागांव रोड टीवी टावर के समीप था वह स्कूल अब अपने नए भवन जोड़ा तालाब दुर्गा मंदिर के समीप स्थानांतरित हो चुका है। क्लास नर्सरी से क्लास 12 तक के बच्चे की पढ़ाई किसने कैंपस में शुरू हो गई है। स्कूल स्थापना के समय से ही इस विद्यालय के बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र में प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि स्कूल में नए प्रचार के रूप में 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव प्राप्त प्रेमलता कुमारी ने रविवार को योगदान दे दिया। उनके आने से स्कूल में शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद, योगा क्लास, आधुनिक पाठ्यक्रम, बच्चों का सर्वज्ञ विकास और बेहतर होगा। स्कूल प्रबंधन एवं स्कूल के सारे शिक्षकों ने इनका गर्मजोशी स...