नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- टीवी एक्टर विवियन डीसेना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग रही है। बिग बॉस 18 के दौरान एक्टर को पसंद किया गया था। लेकिन करन मेहरा के आगे वो जीत नहीं पाए थे। अब विवियन अपने फैन को नए किरदार में नजर आने वाले हैं। हमेशा रोमांटिक किरदारों में नजर आने वाले विवियन अब अपनी ऑडियंस को हंसाने वाले हैं। बताया जा रहा है कि लाफ्टर शेफ सीजन 3 में विवियन नए अंदाज में नजर आएंगे। इस हंसाने के शो में वो अपनी कुकिंग स्किल दिखाने के साथ हंसाते नजर आएंगे।विवियन आएंगे नजर बिग बॉस में रहने के दौरान विवियन ने अपनी हाजिरजवाबी और मजेदार अंदाज से फैंस को इम्प्रेस किया था। अब इस शो में भी वो खाने के साथ जोक्स क्रैक करते दिखेंगे। लाफ्टर शेफ सीजन 3 की शूटिंग 26 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और शो के सभी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को सेट पर स्पॉट किया गया। इस स...