नई दिल्ली, मई 12 -- टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में आने जा रहे लीप के बारे में हाल ही में पता चला है। खबर है कि शो की कहानी एक झटके में 5 से 7 साल आगे बढ़ जाएगी। लेकिन यह इकलौता शो नहीं है जिसमें लीप आने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कुल मिलाकर 5 शोज हैं जिनकी कहानी में लीप आने जा रहा है। इनमें ज्यादातर शोज वो हैं जो टीआरपी लिस्ट में टॉप पोजिशन्स पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। तो चलिए जानते हैं इन टीवी सीरियल्स और इनकी कहानी में आने जा रहे लीप के बारे में।भाग्यलक्ष्मी लंबे वक्त से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे शो 'भाग्यलक्ष्मी' की कहानी में जेनरेशन लीप आने जा रहा है। यानि इस लीप के बाद जीटीवी के इस सीरियल में पूरी पीढ़ी ही बदल जाएगी। खबर है कि जहां लक्ष्मी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या लीप के बाद कंटिन्यू करेंगी वहीं रोहित श...