मिर्जापुर, मई 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता । भारतीय वायु सेना के आपरेशन सिंदूर में मंगलवार की रात्रि एक बजे के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में संचालित आतंकवादी शिविरों पर हवाई हमला कर आतंकवादियों के मारे जाने की खबर जिले के लोगों की जुबान पर रही। सुबह इसकी जानकारी होते ही कोई टीवी तो कोई अन्य संचार माध्यमों से चिपक कर अधिक से अधिक जानकारी जुटाने में लगा रहा। नगर के चट्टी-चौराहों, चाय-पान की दुकानों पर पूरे दिन यह चर्चा का विषय बना रहा। नगर के लोग भारतीय सेना के इस साहसिक कदम की तारीफ करने में जुटे रहे। मंगलवार की सुबह पांच बजे जब लोगों की आंखे खुली और टीवी व मोबाइल आन किए तो आपरेशन सिंदूर की जानकारी होते ही खुशी से झूमने लगे। नगर के बेलतर स्थित एक टीवी की दुकान में लगी स्क्रीन पर बड़ी संख्या में लोग आपरेशन सिंदूर में कितने आतंकवादी मारे गए, ...