नई दिल्ली, जून 29 -- बहुत सी महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन जब बात साड़ी को स्टाइल करने की आती है तो कंफ्यूज होती हैं। ऐसे में एक्ट्रेसेस के लुक आपके काम आ सकते हैं। टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या शर्मा साड़ी लुक में बेहद ही स्टाइलिश और बेहतरीन नजर आती हैं। वह अधिकतर मौकों पर साड़ी पहने दिखती हैं। अगर आप हर बार साड़ी पहनकर गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो ऐश्वर्या के साड़ी लुक्स से कुछ टिप्स लें। यहां देखिए उनके कुछ बेहतरीन लुक।1) सिंपल साड़ी फैंसी ब्लाउज इस लुक के लिए एक्ट्रेस ने बेहद सिंपल साड़ी को कैरी किया है। हालांकि, इस पतले कपड़े की साड़ी में भी स्टाइलिश दिखने के लिए उन्होंने एक हैवी ब्लाउज को कैरी किया है। जिसका रंग साड़ी से मैच कर रहा है।2) डिफरेंट ड्रेपिंग से लुक बना खास हैवी साड़ी को ड्रेप करने के लिए आप इस लु...