जहानाबाद, नवम्बर 28 -- सभी टीवी मरीजों को चिन्हित कर उन्हें नि:शुल्क उचित तरह के बलगम जांच के दिए सलाह मरीजों के खाते में प्रति माह 1000 रुपये पौष्टिक भोजन के लिए भी दिया जाएगा अरवल, निज संवाददाता। जिले में टीवी उन्मूलन करने के लिए शुक्रवार को सीएस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीएस डॉ. डॉक्टर राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने की। जिसमें संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार, वरीय यक्षमा पर्यवेक्षक मनोज कुमार एवं अरवल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार संगठन सचिव संजय शर्मा सहित दर्जनों केमिस्ट भाग लिए। इस बैठक में अरवल जिले से शत प्रतिशत टीवी का उन्मूलन करने के दिशा में विचार विमर्श किया गया। जिले भर के सभी टीवी मरीजों को चिन्हित कर उन्हें उचित टीवी रोग संबंधित सभी तरह के जांच बलगम का जांच एवं एक्स-र...