पीलीभीत, मार्च 6 -- तमाम दावों के बाद भी जिला क्षय रोग केंद्र पर मरीजों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। हालत यह है कि केंद्र पर आने वाले मरीजों की वहां पर मात्र जांच ही हो पा रही है। एक्स-रे करवाने के लिए उनको मेडिकल कॉलेज में लाइन में लगकर धक्के खाने पड़ रहे हैं। यह समस्या बीते करीब दो माह से बनी हुई है। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। क्षय रोगियों की तलाश के बाद उनके उपचार के लिए जिला क्षय रोग केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई हैं। यहां तक की एक्स-रे भी क्षय रोग केंद्र हो सके इसके लिए डिजिटल एक्सरे मशीन को भी लगाया गया है। इसके लिए टेक्नीशियन की भी स्थाई तैनाती करीब दो माह पहले हो गई थी। लेकिन फिर भी एक्स-रे के लिए मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार ने बताया मामले की ...