नई दिल्ली, जून 26 -- वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के पहले दिन थर्ड अंपायर का फैसला विवादों से भरा रहा। वेस्टइंडीज का दावा था कि ट्रैविस हेड आउट हैं, लेकिन ट्रैविस हेड ने कहा कि अगर उनको आउट दिया जाता तो वह बहुत निराश होते। हालांकि, फील्ड अंपायर ने सीधे टीवी अंपायर का रुख एक कैच के लिए किया था और टीवी अंपायर ने ट्रैविस हेड को नॉटआउट दिया था, जबकि तस्वीरों में लग रहा है कि बल्लेबाज को आउट दिया जाना चाहिए था। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी। शमर जोसेफ 4 विकेट निकाल चुके थे और वे 13वां ओवर फेंक रहे थे, जो वेस्टइंडीज की ओर से 46वां ओवर था। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रैविस हेड ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर शाई होप के हाथों में चली गई। अपी...