देहरादून, जनवरी 21 -- नगर पालिका सभागार में टीवीसी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। रेहड़ी पटरी समिति से जुडे वेंडर्स बैठक से उठकर चले गए।इस दौरान वेंडर्स ने पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी का घेराव किया। नगर पालिका सभागार में आयोजित टाउन वेंडर्स कमेटी की बैठक के शुरू होते ही रेहड़ी पटरी समिति के लोग बैठक में पहुंचे और उन्होंने उन्हें चिन्हित कर मालरोड पर बिठाने की मांग की। कमेटी के अध्यक्ष गौरव भसीन ने कहा कि मालरोड पर किसी भी हालात में पटरी नहीं लगायी जाएगी व चिन्हित स्थानों पर उन्हें स्थान तभी दिया जा सकता है जब वह पात्र होंगे। रेहड़ी पटरी वालों ने हंगामा कर ठक से बाहर आ गए। इसी बीच नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी पालिका कार्यालय से जब वापस घर जा रही थीं तो उन्हें पालिका प्रांगण में रोककर घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें उनकी बातें सुननी ...