नई दिल्ली, जुलाई 25 -- टीवीएस मोटर ने अपने पॉपुलर स्पोर्टी स्कूटर NTORQ 125 का नया सुपर सोल्जर एडिशन लॉन्च कर दिया है। ये एडिशन मार्वल के फेमस सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका से इंस्पायर्ड है। बता दें कि इसे खास तौर पर GenZ यानी आज के युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ये नया वर्जन पहले से मौजूद मार्वल सुपर स्क्वाड सीरीज का हिस्सा है। बता दें कि कंपनी ने इसे 98,117 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।फौजी लुक वाला है डिजाइन इस एडिशन में फौजी लुक वाला कैम्फ्लाज डिजाइन, दमदार ग्राफिक्स और स्पेशल कलर दिया गया है जो इसे और ज्यादा दमदार और स्टाइलिश बनाता है। टीवीएस NTORQ 125 पहले से ही ब्लूटूथ वाली SmartXonnect™ टेक्नोलॉजी, बढ़िया परफॉर्मेंस और यूथ फ्रेंडली लुक की वजह से पॉपुलर है। कंपनी ने बताया कि कैप्टन अमेरिका वाला एडिशन पह...