संभल, अगस्त 11 -- कस्बा बबराल में रविवार को नगर की मंडी समिति के सामने स्थित टीवीएस मोटरसाइकि के शोरुम की गैलरी के पीछे लगे शटर को तोड़कर गल्ले में रखे 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कस्बा के मोहल्ला गीता कालोनी निवाासी तरुण कुमार अग्रवाल ने बबराला थाने में तहरीर दी। जिसमें उसने कहा कि बिगत 8 अगस्त को 8 बजे दुकान बंद करके चंदौसी चला गया था। 9 अगस्त को रक्षाबंधन होने के कारण नहीं आया। रविवार को जब दुकान खोली तो देखा गैलरी में लगे शटर को तोड़कर गल्ले में रखे 15 हजार रुपये और जरूरी कागजात चोरी हो गये। बबराला थानाध्यक्ष रोशन सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...