नई दिल्ली, मई 29 -- टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में नया जुपिटर 125 DT SXC डुअल-टोन वैरिएंट लॉन्च किया है। यह वैरिएंट इस पॉपुलर स्कूटर में नई स्टाइलिंग और बेहतर कनेक्टिविटी लेकर आया है। इसके बेहतरीन अपडेट में दो नए डुअल-टोन कलर ऑप्शन आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे शामिल हैं। कंपनी ने भारतीय मार्केट में इसे 88,942 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। न्यूज वेबसाइट bikewale में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं लेटेस्ट लॉन्च हुए इस स्कूटर के फीचर्स, पावरट्रेन और खासियत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- e2W की उठा-पटक के बीच ये कंपनी कर रही कमाल, ओला के बाद बजाज पर भी पड़ी भारीकुछ ऐसी है डिजाइन नए स्कूटर में 3D एम्बलम, डुअल-टोन इनर पैनल और बॉडी-कलर रियर ग्रैब रेल भी है जो इसके प्रीमियम लुक को और भी बेहतर बनाता है। इसके अलावा, TVS SmartCo...