रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर में मंगलवार दोपहर इंदिरा चौक पर ओवरलोड डंपर ने एक बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर बैठे एक निजी कंपनी के सुपरवाइजर की डंपर की नीचे कुचलने से मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे बाद पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को रुद्रपुर के इंदिरा चौक पर ओवरलोड डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति को कई मीटर तक घिसटते हुए ले गया। इससे डंपर के नीचे आकर उसकी कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरी सड़क पर उसके शरीर के मांस के टुकड़े बिखर गए। जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली और ट्रैफिक पुलिस ने घाय...