नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- टीवीएस मोटर इंडिया ने अपने टू-व्हीलर पोर्टफोलियो में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, कंपनी की पॉपुलर बाइक टीवीएस राइडर (TVS Raider) 125 ने लॉन्च के चार साल के भीतर ही 16 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि सितंबर, 2021 में लॉन्च हुई राइडर 125 टीवीएस की 125cc सेगमेंट में पहली एंट्री थी। अपनी दमदार परफॉर्मेंस, स्टाइलिश डिजाइन और किफायती प्राइसिंग ने इसे देश-विदेश दोनों बाजारों में बेहद लोकप्रिय बना दिया है। आइए जानते हैं टीवीएस राइडर 125 के सफर के बारे में विस्तार से।अकेले करीब 40 पर्सेंट का योगदान कंपनी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 तक 16,04,355 यूनिट्स राइडर बिक चुकी हैं। इनमें से 13.5 लाख यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकीं। जबकि 2.45 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं। दिलचस्प बात यह है कि अक...