नई दिल्ली, अगस्त 31 -- टीवीएस ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Orbiter लॉन्च किया है। यह कंपनी का तीसरा ई-स्कूटर है जो iQube और X के बाद पेश किया गया है। टीवीएस ने इसे एंट्री-लेवल मॉडल के तौर पर उतारा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,900 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी की वेबसाइट से 5,001 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। यह स्कूटर बाजार में ओला S1X, बजाज चेतक 3001 और हीरो Vida VX2 को सीधी टक्कर देगा। आइए जानते हैं स्कूटर की 5 खास बातों को विस्तार से।कीमत और बुकिंग टीवीएस Orbiter की एक्स-शोरूम कीमत 99,900 रुपये रखी गई है। इसे सिर्फ एक फुली-लोडेड वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट पर 5,001 रुपये के रिफंडेबल टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। पहली डिलीवरी दिवाली 2025 के बाद शुरू होने की उम्मीद है।दमदार रेंज और बैटरी टीवीए...