गोरखपुर, नवम्बर 23 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद कस्बा स्थित ऑटो पार्ट की दुकान पर टीवीएस कंपनी का नकली पार्ट बेचा जा रहा था। सूचना पर कंपनी के जांचकर्ता ने जांच किया। मामला सही मिलने पर पुलिस को तहरीर देकर दुकानदारों पर केस दर्ज कराया। दिल्ली निवासी मनीष गुप्ता टीवीएस कंपनी में जांचकर्ता के पद पर तैनात है। कंपनी को जानकारी मिली थी कि टीवीएस कंपनी के पार्ट को कॉपीराइट कर सहजनवा बाजार में बेचा जा रहा। वह पुलिस के साथ चिन्हित दुकानों पर पहुंचे जहां वास्तव में टीवीएस कंपनी के पार्ट को कॉपीराइट कर दुकानदार पार्ट बेच रहे थे। पुलिस ने चार दुकानों से पार्ट को उठाकर थाने लाई। और टीवीएस कंपनी के जांचकर्ता की तहरीर पर विनय गुप्ता, नागेन्द्र यादव, युवराज मद्धेशिया, शैलेस यादव, अभिषेक गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्द...