लखनऊ, जून 26 -- शहर के व्यस्तम और जामग्रस्त चौराहों में शामिल टीले वाली मस्जिद तिराहे का अब रीडिजाइन और री-मॉडलिंग किया जाएगा। इसके लिए कुल Rs.56.7 लाख की स्वीकृति मिल गयी है। इसके रीडिजाइन का काम लखनऊ विकास प्राधिकरण कराएगा। प्राधिकरण के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्य 25 जून 2025 से शुरू कर 24 सितंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। योजना के तहत तिराहे को इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा। क्या होगा काम -यातायात के लिए बाधक निर्माणों को हटाया जाएगा -पैदल यात्रियों व वाहनों के सुगम आवागमन के लिए नया ढांचा तैयार होगा -सड़क किनारे का बेहतर उपयोग होगा -रोटरी छोटी की जाएगी -------- कोर्ट आदेश के अनुपालन में हो रहा कार्य: उक्त परियोजना को उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में किया जा रहा है। एलडीए उपाध्यक्ष ने 23 जून 2025 को स्वीकृति प्रदान ...