मथुरा, जून 17 -- माया टीला हादसे में सुनील चैन के खिलाफ गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उधर एसएसपी श्लोक कुमार ने आरोपी सुनील चैन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना के संबंध में एक पीड़ित माया टीला, कच्ची सड़क निवासी हेमन्त कुमार उर्फ कान्हा पुत्र बजरंग लाल द्वारा दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि उनका मकान सुनील चैन की पार्किंग के ऊपर बना हुआ था। 15 जून को दिन में करीब 11:30 बजे गली कानूनगो, मंडी रामदास निवासी सुनील चैन पुत्र बीडी गुप्ता व उसके साथियों द्वारा खुदाई/निर्माण कार्य किया जा रहा था। लोगों ने उनसे मना किया कि यह काम मत करो। अगर यह काम करोगे तो उनके मकान गिर जायेंगे, जिससे उन्हें जान-माल का खतरा हो सकता है। आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा ये जानते हुए भी कि उनके अवैध निर्माण व...