नई दिल्ली, मार्च 6 -- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के लिए जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। बाबर आजम टूर्नामेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने 43.50 के औसत से तीन मैचों में 87 रन बनाए। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी धीमी पारी खेली थी, जिसके लिए उनको काफी लताड़ भी लगी थी। इस बीच बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने अपने बेटे के प्रदर्शन का बचाव किया है और आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान बाबर आजम ने 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 81 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। वह भारत के खिलाफ मैच में भी अच्छी फॉर्म में दिखे और 23 रन की पारी के दौरान पांच चौके लगाए। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ब...