भागलपुर, मई 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम भागलपुर के नए नगर आयुक्त शुभम कुमार ने मंगलवार को योगदान दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ काम करते हुए भागलपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। इससे पूर्व नगर आयुक्त का महापौर कार्यालय वेश्म में मेयर डॉ. बसुंधरा लाल, सशक्त स्थायी समिति सदस्य डॉ. प्रीति शेखर व निकेश कुमार समेत निगम के सभी शाखा प्रभारी मौजूद रहे। इस दौरान नगर आयुक्त ने सभी शाखा के प्रभारियों से बातचीत की। इस अवसर पर पार्षद धीरज कुमार, प्रतिनिधि दीपक साह, प्रदीप डोसी, संजय तांती, अमरकांत मंडल, मो. सैफुल्ला, मो. शेर खान व निगम के उप नगर आयुक्त आमिर सोहैल व राजेश पासवान समेत अन्य मौजूद रहे। योजना संबंधी शिलापट्ट नहीं लगाते ठेकेदार : मेयर इस अवसर पर महापौर डॉ. बसुंधरा लाल...