कुशीनगर, अप्रैल 24 -- पड़रौना, निज संवाददाता। शहर में स्थित जिला क्षय रोग केंद्र के सभागार में बुधवार को मासिक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. अनुपम प्रकाश भास्कर ने की। बैठक में सीएमओ ने कहा कि आप सभी टीम वर्क से कार्य करें तो जनपद प्रदेश में अग्रणी स्थान प्राप्त करेगा। छोटे छोटे इंडिकेटर पर ध्यान देते हुए हम अपने स्कोर को बढ़ा सकते हैं। डॉ. भास्कर ने कहा कि आप सभी के कार्यों से प्रदेश में जनपद सम्मानजनक स्थान पर है। इसके लिए सभी प्रसंशा के पात्र हैं। आप सभी अपनी ड्यूटी निष्ठापूर्वक करें, ताकि हमारा टीबी स्कोर और अच्छा हो सके। इससे पहले जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र ने टीबी कार्यक्रम के नौ बिंदुओं को विस्तार से बताया, जिसमें टीबी नोटिफिकेशन, डीबीटी, एचआईवी शुगर, यूडीएसटी, डीआरटीबी, बजट खर्च, टीपीटी, पीएलएचआईवी और सफलत...