समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- शाहपुर पटोरी। खेल से हमें सिर्फ वैभव और प्रतिष्ठा ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व के विकास का बेहतर मौका मिलता है। खेल टीमवर्क, अनुशासन एवं एकाग्रता का अनुपम उपहार है। उक्त बातें सोमवार को पटोरी के एएनडी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन करते हुए स्थानीय सांसद सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही। इस मौके पर आयोजित इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन संयुक्त रूप से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मोहिउद्दीन नगर के विधायक राजेश कुमार सिंह, एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी, एएनडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार एवं नप के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत एवं बिहार सरकार ने खिलाड़ियों के लिए कई नई योजनाओं की ...