श्रावस्ती, नवम्बर 8 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों की शिकायत सुनी। राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर भूमि विवादों का निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। नवीन माडर्न थाना श्रावस्ती में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने लोगों की शिकायत सुनी। यहां राजस्व विभाग से संबंधित कुल आठ शिकायतें मिलीं। जिसमें किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका। डीएम ने कहा कि भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों का राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर जाकर निस्तारण करे। बालिकाओं व महिलाओं की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि शिकायतों का संज्ञान लेकर त...