सोनभद्र, दिसम्बर 20 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल द्वारा 'पंख प्रसार- हौसलों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन सिंगरौली स्टेडियम में किया। महिला कर्मियों की प्रतिभा, कौशल एवं क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में विविध खेल कूद प्रतिस्पर्धाएं शामिल रही इनमें जुम्बा, ब्लास्ट द बलून, सेव द बलून, थ्री लेग रेस, रस्सा कस्सी, बोरा दौड़, पिचर रेस, रिले दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट आदि शामिल रही| परियोजनाओं एवं इकाइयों से महिलाओं को 4 टीमों में बांटा गया था| इस दौरान कुल 10 खेल प्रतिस्पर्धा हुई जिसमें 184 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राजेश त्रिवेदी, कंपनी जेसीसी सदस्य-एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेंबर्स, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ बड़ी संख्यामें महिला कर...