नई दिल्ली, अगस्त 19 -- क्रिकेट में हर मैच से पहले टॉस की परंपरा है। सिक्का उछलता है और किस्मत का फैसला करता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने एक अलग फॉर्मूला टॉस को लेकर अपना रखा है। मिचेल मार्श वनडे टीम की भी कप्तानी कर रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस अभी टीम से बाहर हैं। इस बीच मिचेल मार्श का टॉस को लेकर एक फॉर्मूला बड़ा ही दिलचस्प है। वे जब भी टॉस जीतते हैं तो सिर्फ और सिर्फ एक ही फैसला करते हैं और वह यह है कि वह टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनते हैं। मिचेल मार्श ने अब तक 36 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी की है। इनमें से 20 मैचों में वह टॉस जीते हैं और हर बार टॉस जीतकर फील्डिंग चुनते हैं। मिचेल मार्श का ये फॉर्मूला सफल भी है, क्योंकि इन 20 मैचों में से 13 मैचों में उनको जीत भी मिली है, जबकि सात मैचों म...