नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। लेकिन इसके बावजूद रविवार को दुबई में मौजूद दर्शक उन्हें देखकर सरप्राइज हो गए। असल में जसप्रीत बुमराह 2024 में जीते आईसीसी अवॉर्ड्स के लिए दुबई पहुंचे हैं। बुमराह ने 2024 में सर गैरी सोबर्स ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा इसी साल वह टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी नॉमिनेट हुए थे। आईसीसी के आधिकारिक हैंडल ने बुमराह की एक तस्वीर पोस्ट कीI जिसमें वह आईसीसी पुरस्कार 2024 में जीते गए सभी पुरस्कारों और कैप्स के साथ पोज़ दे रहे हैं। ये अवॉर्ड्स हैं-आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, आईसीसी पुरुष टी20आई टीम ऑफ द ईयर। चोट के चलते हैं दूरजसप्रीत बुमराह फिलहाल अपनी पीठ की चोट के चलते ...