नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- टीम में जगह नहीं मिलने पर जाहिर तौर पर खिलाड़ी निराश होते हैं, लेकिन पुडुचेरी से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां खिलाड़ियों ने अपनी और कोच की गरिमा को तार-तार कर दिया। टीम से बाहर किए जाने पर कुछ खिलाड़ियों ने मिलकर कोच को ही कूट डाला। ये मामला पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा हुआ है, जहां अंडर 19 टीम के कोच को 20 टांके लगे और उनके शोल्डर में भी फ्रैक्चर है। हैरान करने वाली बात ये है कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी यानी सीएपी की ट्रेनिंग फैसिलिटी के अंदर उसके अंडर-19 हेड कोच एस वेंकटरमन पर कथित तौर पर तीन लोकल क्रिकेटरों ने हमला किया। ये क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के लिए टीम से बाहर किए जाने से नाराज थे। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि खिलाड़ियों ने कोच ...