नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटॉर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो ने इस सत्र में 8 आईपीएल मैचों में फ्रेंचाइजी की पांचवीं हार के बाद बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी की बात कही है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है। ब्रावो ने टीम की इस स्थिति के लिए ईडन गार्डन्स की बहुचर्चित पिच को दोष देने से इनकार कर दिया। केकेआर को सोमवार को गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम अब आईपीएल पॉइंट टेबल में 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। ब्रावो ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बताते हुए कहा, 'आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है और जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में चले जाते हैं, जहां उनका ...