नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को टी20 क्रिकेट में दो बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सैमसन को लगातार मैचों में मौका नहीं मिला। हालांकि पांचवें मैच में शुभमन गिल की इंजरी के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। संजू सैमसन ने जैसे ही अपनी पारी का चौथा रन बनाया, उन्होंने टी20 करियर में 8,000 रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले 7वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना और केएल राहुल ने ये कारनामा किया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5वें मैच के दौरान 5वां रन लेते ही सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए। वह टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन पूरा करने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। ...