नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा वापसी पर कमाल नहीं दिखा सकी। चोटिल सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल हुईं शेफाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में सस्ते में पवेलियन लौट गईं। शेफाली अहम मुकाबले में सिर्फ पांच गेंद का सामना कर सकी और 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। किम गार्थ ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। शेफाली वर्मा एक साल बाद भारतीय टीम में शामिल हुईं थी। खराब फॉर्म के कारण उन्होंने अपना स्थान गंवाया था। शेफाली ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2024 में खेला था, लेकिन वह भारत ए टीम के साथ 50 ओवर के प्रारूप में जुड़ी रही हैं। उन्होंने अगस्त में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 52 रन और सितंबर में बेंगलुरु में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 70 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश...