रांची, जुलाई 18 -- खूंटी, संवाददाता। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विशाल पाडिया के नेतृत्व में राजस्थान भवन में मारवाड़ी युवा मंच की बैठक हुई। बैठक में मंच के क्रियाकलापों पर चर्चा की। मौके पर मंच के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन ही महत्वपूर्ण है, मंच के सभी सदस्य संगठन के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। उन्होंने मंच के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए मंच की गरिमा को बढ़ाने की अपील की। साथ ही समाज के लोगों की सुख-दुख के क्षणों में उपस्थित रहने और समाज के बच्चों की उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित करने की बात कही। मौके पर संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई और शाखा में आ रही संगठनात्मक दिक्कतों को समझते हुए समाधान के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भ...