रामपुर, दिसम्बर 18 -- युवा कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन बमनपुरी स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर विधायक आकाश सक्सेना व डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर श्री हरि इंटर कालेज, बाकर इंटर कालेज, कन्या इंटर कालेज खारी कुआं, जैन इंटर कालेज व सुंदर लाल इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को और भी उल्लासपूर्ण बनाया गया। खेल स्पर्धा के दौरान प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजयी प्रतिभागियों को शहर विधायक व डीएम ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। शहर विधायक आकाश सक्सेन...