दरभंगा, नवम्बर 20 -- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विश्व बाल दिवस (17-20 नवंबर) के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सिमरी में चार दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता करना था। कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बैडमिंटन, दौड़ और कबड्डी जैसे खेलों में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का महत्व समझा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता सुरभि, शिवानी, अंशु, सपना, ज्योति, अंजू, कृति, दिव्या, शिवांगी को स्पोर्ट्स किट, स्कूल बैग एवं प्रतिभागियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगोयुक्त टीशर्ट एवं टोपी दिया गया। समापन समारोह में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता कुमारी, सभी महिला...