पटना, मई 2 -- अगर आप के मन में अपना, अपने घर, गांव, जिला, राज्य व देश के विकास की सोच है तो आपको टीम भावना के साथ काम करना होगा। आपको अनुशासित रहना होगा तभी सफलता मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेलों की विकास की बड़ी सोच रखते हैं। यह बातें सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने टर्निंग प्वाइंट व ग्रामीण एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित सरदार पटेल सम्मान समारोह में कही। गांवों में छिपी हुई प्रतिभा : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि प्रतिभाएं गावों में छिपी है। वहां से निकालने की जरूरत है। बिहार सरकार खेलों के विकास के लिए ढेर सारे काम कर रही है। बिहार में बड़े-बड़े आयोजन हो रहे हैं। हर गांव में खेल मैदान की व्यवस्था की जा रही है। ...