टिहरी, जुलाई 10 -- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सूचकांकों को लेकर सीएमओ कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमओ डॉ.श्याम विजय ने बताया कि जिले में 13 आरबीएस की टीम संचालित है। टीम द्वारा स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत 0 से 19 वर्ष के बच्चों में हर तरह की विकास में रुकावट, दिव्यांगता की 29 बीमारियों की पहचान की जाती है। बुधवार को आयोजित बैठक में सीएमओ डॉ.श्याम विजय ने बताया कि विगत वर्ष 23 बच्चे की न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट, कटे होंठ और तालू मुड़े हुए पैर, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात हृदय रोग, सुनने की अक्षमता से ग्रसित बीमारियों की पहचान की गई। जिनको सरकारी खर्च पर डीईआईसी कोरोनेशन समेत अन्य अस्पतालों में सर्जरी की गई। जिससे बच्चों को नवजीवन प्रदान हुआ है। इसके साथ ही गत वर्ष आरबीएस की टीम के द्वारा स्कूल में 66996 बच्च...