अल्मोड़ा, दिसम्बर 22 -- अल्मोड़ा। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी अजय भारद्वाज ने पुलिस को एक और तहरीर सौंपी है। कहना है कि 19 दिसम्बर को टीम ढौरा गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान एक घर में बिजली चोरी पकड़ी गई। लेकिन आरोपी गोविन्द सिंह अधिकारी उसके बेटे मोनू अधिकारी और भाई दीपक अधिकारी ने टीम पर हमला किया और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। इस मामले में पुलिस पहले ही मुकमदा दर्ज कर चुकी है। अब उपखंड अधिकारी ने कोतवाली में बिजली चोरी की तहरीर दी है। कहना है कि जांच में 1310 वाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। साथ ही बिजली चोरी में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद हुई है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी गोविंद सिंह अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...