रुद्रपुर, दिसम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के वेलोड्रोम में शुक्रवार से 77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर एवं 40वीं सब जूनियर ट्रैक साइकिलिंग नेशनल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हो गया। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं फेंसिंग एशियन कंफेडरेशन के महासचिव राजीव मेहता ने किया। चैंपियनशिप के पहले दिन प्रतियोगिताएं दो सत्रों में आयोजित की गईं। दूसरे सत्र में हुए फाइनल मुकाबलों में विभिन्न राज्यों और संस्थाओं के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किए। वूमेन जूनियर टीम परस्यूट 4 किमी स्पर्धा में महाराष्ट्र की टीम ने बेहतरीन तालमेल और गति का प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया। झारखंड की टीम को रजत जबकि राजस्थान की टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। तमिलनाडु की टीम चौ...