मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- मोतिहारी, निसं। मोतिहारी पुलिस व एएलटीएफ की टीम लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इसके तहत बुधवार को एएलटीएफ टीम ने जिले के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में 6 शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया है। वहीं चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एएलटीएफ की कार्रवाई में 369 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। जबकि 6500 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी चलेगा। इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें चोरी कांड में 2, शराब तस्करी में 5, शराब सेवन में 5, वारंट में 2 सहित विविध कांड में 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही...