प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों शनिवार को सीएचसी प्रतापपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हेल्थ एटीएम और इमरजेंसी डेंटल चेयर को स्थापित करने का निर्देश दिया गया। पीएचसी केंद्र जंघई और सोरों में प्रतिकर अवकाश के नियमानुसार पालन को निर्देश दिया गया। पीएचसी पड़वा में बाउंड्रीवाल बनाए जाने के लिए अधीक्षक को संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने के लिए कहा। इस क्रम में सीएचसी धनूपुर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम के प्रभारी एसीएमओ डॉ. आरसी पांडेय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राकेश जायसवाल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी पंकज पांडेय शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...