बलिया, जनवरी 15 -- बलिया। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत दो दिवसीय आंतरिक (इंटरनल/ इनसाइड स्टेट) एक्सपोजर विजिट के पहले दिन बुधवार को जिले की टीम ने श्रावस्ती में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की बारीकियां सीखी। पंचायत चहलवा के अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का भ्रमण कर वहां लगी मशीनें, एकत्र प्लास्टिक, कैसे प्रबंधन करें इसकी जानकारी ली। इस पहल से टीम को अपनी पृष्ठ भूमि में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्रों के बेहतर संचालन और रख रखाव में मदद मिलेगी। डीपीआरसी श्रावस्ती में डॉ. राज कुमार त्रिपाठी ने प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र के रखरखाव और संचालन की जानकारी दी। उन्होंने चार आर के माध्यम से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की पूरी धारणा को स्पष्ट किया। कहा कि पहली कोशिश करें कि प्लास्टिक के प्रयोग को रिफ्यूज करें। इससे काम नहीं चलता है तो रिड...