इटावा औरैया, अक्टूबर 29 -- इटावा। सरकारी अस्पतालों में किस तरह के संसाधन है और मरीजों को क्या-क्या सर्विस मिल रही हैं यह जांचने के लिए टीमों को भेजा गया है। बुधवार को संयुक्त जिला अस्पताल में राज्य उप क्षय नियंत्रण अधिकारी डा. ऋषि सक्सेना ने बारीकी से दौरा करके व्यवस्थाओं को देखा और बिंदुवार ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट भी किया । डा. सक्सेना ने सबसे पहले जिला पुरुष अस्पताल में आकर ओपीडी में व्यवस्थाओं को देखा और संबंधित मरीजों से पूछताछ भी की। उन्होंने बार्ड की व्यवस्थाओं को देखने के बाद डिजिटल एक्सरे अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी ब्लड बैंक और इमरजेंसी की व्यवस्थाओं के साथ यहां पर किस प्रकार के संसाधन है और मरीजों को किस प्रकार की सर्विस दी जा रही है । उन्हें देखा इमरजेंसी में जो मरीज थे उनसे उनकी बीमारियों के साथ अन्य सुबिधाओं के संबंध में भी जानकारी ...