हरिद्वार, मई 13 -- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को शिवलोक कॉलोनी में व्यवसायिक अनाधिकृत निर्माण काम को रोकने की कार्रवाई की। मौके पर एचआरडीए की टीम ने भवन के निर्माण काम की नपाई करते हुए। अवैध निर्माण को लाल निशान लगा कर चिह्नित भी किया। अधिशासी अभियंता टीपी नौटियाल ने बताया कि अवर अभियंता प्रभात कुमार, अभिनव रावत, सुपरवाइजर उज्ज्वल शर्मा और संजय की रिपोर्ट के बाद टीम ने कार्रवाई की है। मौके पर पुलिस बल के साथ भवन के अवैध निर्माण पर लाल निशान लगाया गया है। साथ ही भवन स्वामी गौरीशंकर को खुद अवैध निर्माण तोड़ने के निर्देश दिए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...