फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- शिकोहाबाद में दीपावली पर्व पर बड़ा बाजार में मिले विस्फोटक पदार्थ का सैंपल लेने के लिए एक टीम थाने आई। यहां टीम ने विस्फोटक पदार्थ का सैंपल लेने के बाद विस्फोटक पदार्थ को निष्क्रिय कर दिया। विनोद कुमार के नेतृत्व में विस्फोटक पदार्थ का सैंपल लेने व विस्फोटक पदार्थ को निष्क्रिय करने के लिए आगरा से एक टीम थाने आई जहां टीम ने बड़ा बाजार में दुकान से पकड़े गए करीब 5 कुंतल विस्फोटक पदार्थ का सैंपल लिया। उसके बाद टीम ने विस्फोटक पदार्थ को निष्क्रिय कर दिया। उसके बाद टीम लौट गई। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि बड़ा बाजार से दिवाली पर दो व्यापारियों के गोदाम, दुकान से 5 कुंतल विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था। उसके लिए टीम आई थी जिसने सैंपल लेने के बाद विस्फोटक पदार्थ को निष्क्रिय किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...