मुंगेर, नवम्बर 28 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय टेटिया बंबर के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय की छात्रा के साथ गलत हरकत किए जाने के मामले की खबर प्रकाशित होने के बाद जांच को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को बुनियादी विद्यालय टेटिया पहुंचे एवं दर्जनों छात्राओं से बातचीत कर उनका बयान दर्ज किया। साथ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीडीओ निशा राय भी उपस्थित थीं। बीडीओ ने बताया कि विद्यालय की दर्जनों छात्राओं से पूछताछ कर बयान दर्ज कर लिया गया है। जांच रिपोर्ट जांच टीम द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। गौरतलब है कि बीते सोमवार को बुनियादी विद्यालय टेटिया की छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक पर गंदी हरकत किए जाने का आरोप लगाते हुए विद्यालय में हंगामा किया था। इस खबर को ...